नई दिल्ली। ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, ललन सिंह, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान समेत एनडीए के नेताओं ने समर्थन किया। इसके बाद विपक्ष की ओर से कोडीकुन्नील सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसका विपक्षी नेताओं ने समर्थन किया। इसके बाद ओम बिरला को ध्वनिमत से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी।
ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है। कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ के बाद ओम बिरला को यह जिम्मेदारी मिली है। बलराम जाखड ऐसे पीठासीन अध्यक्ष रहे, जिन्हें सातवीं और आठवीं लोकसभा में अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी। ओम बिरला राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं। 2019 में दूसरी बार सांसद बनने पर उन्हें लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया था।