सूरत। सूरत के अधिकांश इलाकों में रोज-रोज पावर कट से लाेग परेशान हो गए हैं। सोमवार को पावर कट से परेशान योगी चौक की एक सोसाइटी के निवासी गद्दा-तकिया लेकर डीजीवीसीएल के ऑफिस में पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार योगी चौक में स्थित सम्राट सोसाइटी के लोग राेज-रोज पावर कट से परेशान हो गए थे। सोमवार को रात में गद्दा-तकिया लेकर बिजली विभाग के ऑफिस में सोने पहुंच गए। लोगों को गद्दा-तकिया के साथ देखते ही बिजली विभाग के अधिकारियों को होश उड़ गए।
बिजली विभाग के आॅफिस में गद्दा बिछाकर लोगों का आरोप है कि राेज रात 9:00 बजे बिजली कट जाती है। ऑफिस में फोन करने पर अधिकारी ठीक से कोई जवाब नहीं देते हैं। इतनी गर्मी में परेशान होकर हम लोग यहां सोने चले आए हैं।