अहमदाबाद। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। प्रदेश में तीन दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पांच दिनों तक तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। सावधानी के तौर पर सोमनाथ, भावनगर, द्वाराक और नर्मदा में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। भुज, वलसाड, राजकोट में एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही तैनात हैं।
मौसम के जानकार अंबालाल पटेल ने भी गुजरात में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, छोटा उदेपुर और आणंद में बारिश होने की संभावना है। 28 जून से 5 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी बारिश हो सकती है।
सोमवार को देर रात अहमदाबाद में बिजली की गरज के साथ भारी बारिश हुई। दक्षिण गुजरात के बाद मध्य गुजरात के कई जिलों में बारिश हो रही है। सुबह 6 से 8 बजे तक 52 तहसीलों में बारिश हुई है। वडोदरा और पंचमहाल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।