सूरत। शहर के लालगेट इलाके में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। युवक को धमकी देकर बारी-बारी 2500 रूपए ऐंठने वाली दो महिलाओं समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवक ने लालगेट थाने में चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर एए सैयद और हेड कांस्टेबल दिलुभा ने खुफिया जानकारी के आधार पर 2 महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार है। पूरा मामला इस प्रकार है। शिकायतकर्ता लालगेट के पास खड़ा था, तभी एक ऑटोरिक्शा पास में आकर रूक गया। ड्राइवर ने पीड़ित से कहा कि हमारे पास मौज-मस्ती करने के लिए एक लड़की है। ऑटोचालक ने 400 रूपए में सौदा पक्का करके शिकायतकर्ता को रिक्शे में बिठाकर पालिया ग्राउंड के पास एक झोपड़पट्टी में ले गया। रिक्शा खड़ी करके अंदर गया और नीलू नामक महिला को बुलाया। नीलू से जंबो नामक महिला से व्यवस्था करने को कहा। जंबो शिकायतकर्ता को एक कमरे में ले जाकर 300 रूपए मांगे। उसने जब रूपए देने से इनकार कर दिया तब बारकोड स्केनर दिखाते हुए कहा कि इसमें 600 रूपए ट्रांसफर करो, नहीं तो शोर मचाउंगी। युवक ने घबराकर 600 रूपए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद युवक को धमकी देकर 1400 रुपए और ट्रांसफर करवाए। आरोपियों ने बारी-बारी से युवक से 2500 रूपए ट्रांसफर करवा लिए। वहां से आने के बाद युवक ने लालगेट थाने में चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिक्शा ड्राइवर नरेश राणा(43), नीलू अंसारी (40) दीप कौर उर्फ जंबो और इलेक्ट्रिकल वेल्डिंग करने वाले तौसीफ(32) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 550 रुपए नगद, दो मोबाइल फोन, ऑटोरिक्शा बरामद किया है।