प्रयागराज। प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया। सराय ममरेज इलाके में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। सभी जौनपुर जिले के मीरगंज थाने के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि प्रयागराज के गंगानगर जोन के सराय ममरेज इलाके में तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विकास(25), समरी देवी(60),जनता(34), दीवाना(7)और आठ माह की लक्ष्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।