अमरेली। यहां के खांभा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। खांभा तहसील के हनुमानपुर गांव में एक मकान की मरम्मत करते समय अचानक करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और एक भतीजा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि खांभा तहसील के हनुमानपुर गांव में घर की मरम्मत करते समय करंट लगने से पथुभाई जीलुभाई बोरिया(32), मानकुभाई जीलुभाई बोरिया(30)और भौतिक बाबूभाई बोरिया की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।