न्यूयार्क। अमेरिका में अक्सर गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं। ताजा मामला एक सुपर मार्केट में अंधाधुंध फायरिंग का है। यहां गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हमलावर और एक सुरक्षा गार्ड सहित सात लोग घायल हो गए हैं। यह घटना अमेरिका के अर्कांसस के फोर्डिस में हुई। यहां के मैड बुचर किराना स्टोर पर हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि हमलावर भी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है, इसलिए खतरा टल गया है। गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि मुझे घटना की जानकारी मिली। मैं जान बचाने के लिए जांच एजेंसियों और सुरक्षा कर्मियों का आभारी हूं। मुझे पीड़ितों से भी सहानुभूति है।
अमेरिका में फिर अंधाधुंध फायरिंग, सुपरमार्केट में अफरा-तफरी, 2 की मौत, हमलावर समेत 7 घायल
RELATED ARTICLES