एंटीगुआ। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने बांग्ला देश को 50 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए थे। जवाब में मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 ही बना पाई। कुलदीप ने दमदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। जसप्रीम बुमराज और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
भारतीय टीम लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है। भारतीय टीम का मुकाबला अब 24 जून को आस्ट्रेलिया से होगा। एंटिगुआ के नॉर्थ स्टैंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए सुपर-8 के दूसरे मैच में भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 50 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया। मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 196 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36, शिवम दुबे ने 34 और रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए। बांंग्लादेश के तंजीम हसन साकिब और रिशाद होसैन ने 2-2 विकेट लिए। शाकिब अल हसन ने 1 विकेट लिए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने अच्छी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लगातार खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने इस मैच में 24 गेंदों पर 36 रन बनाए।