Sunday, March 16, 2025
Homeसूरतगोडादरा में ई-बाइक चार्ज करते समय बैटरी में धमाके से लगी आग,...

गोडादरा में ई-बाइक चार्ज करते समय बैटरी में धमाके से लगी आग, 4 झुलसे

सूरत। सूरत के गोडादरा इलाके में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। ई-बाइक चार्ज करते समय बैटरी में अचानक तेज धमाका हो गया और उससे निकली चिंगारी से घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ई-बाइक की बैटरी में इतना तेज धमाका हुआ कि वह घर में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। धमाके से दरवाजे और खिड़की के कांच टूट गए। मकान में आग लगने से चार लोग दूसरी मंजिल पर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने सीढ़ी के सहारे ऊपर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

सूरत शहर की आज की बड़ी खबरें
1.नगर निगम के स्वीमिंग पूल में चल रही थी शराब की पार्टी, पार्षद को देख भागे कर्मचारी
कतारगाम जोन के सिंगणपोर स्वीमिंग पूल में शराब की पार्टी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। क्षेत्रीय नगर सेवक को जब स्वीमिंग पूल में शराब की पार्टी का पता चला तो लोगों को साथ लेकर वहां पहुंच गए। नगर सेवक को देखते ही कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि वीडियो में दिखाई देने वाली शराब की बोतलों को गायब कर दिया गया है। स्थानीय लोग नगर निगम और पुलिस से मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
2.सिविल अस्पताल की ओपीडी में महिला और पुरुष कर्मचारी के बीच प्रेम प्रसंग का वीडियो वायरल
सिविल अस्पताल हमेशा विवादों में रहा है। यहां महिला और पुरुष अनेकों बार रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जा चुके हैं। सिविल अस्पताल की ओपीडी नं. 10 में महिला-पुरुष के प्रेम प्रसंग का वीडियो सामने आया है। दोपहर में ओपीडी बंद होने के बाद कर्मचारी खाना खाने चले जाते हैं, इसी दौरान महिला और पुरुष एकांत में बैठकर प्रेमालाप कर रहे थे, तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
3.शहर के अलग-अलग इलाकों से 21 स्पीड ब्रेकर हटाए गए, वाहन चालकों को होगी आसानी
सूरत में 21 सिग्नल के पास बने स्पीड ब्रेकर को हटा दिया गया है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी। पुलिस आयुक्त और नगर निगम की ओर से स्पीड ब्रेकर हटाने का निर्णय लिया गया था। कैपिटल स्केवर, जोगणी माता, महाराणा प्रताप चौक, योगी चौक, धर्मनगर, गौशाला सर्किल, पूणा विलेज जंक्शन, सायोना प्लाजा, नगीना वाडी, प्राइम शॉपिग जंक्शन, ज्योति पार्टी जंक्शन, बालाजी होंडा शोरूम, सोमेश्वर जंक्शन, वेसू श्याम मंदिर, संगिनी, अडाजण सर्किल समेत 21 स्थानों पर बने ब्रेकर रात में हटाए गए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments