बनासकांठा। बनासकांठा जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर नडाबेट में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ योग किया। नडाबेट में राज्य सरकार आैर सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से योग दिवस का आयोजन किया गया था।
गुजरात में 312 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अलग-अलग योग करके लोगों से इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। सीएम पटेल ने कहा कि योग से दिन की शुरुआत करने से ज्यादा सुंदर, शांतिपूर्ण और स्वास्थ्यवर्धक कुछ भी नहीं है।