नई दिल्ली। आज भारत समेत पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के SKICC (शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) में योग किया। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम श्रीनगर में उस ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है। मैं देश के लोगों और दुनिया के हर कोने में योग करने वालों को शुभकामनाएं देता हूं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 वर्षों की एेतिहासिक यात्रा पूरी कर ली है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था अौर तब से यह अपने आप में नए रिकॉर्ड बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह श्रीनगर में डल झील के किनारे 7000 लोगों के साथ योग करने वाले थे, किंतु बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल बदला गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर की धरती से दुनियाभर के लेागों को योग दिवस की बधाई दी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा- मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे योग को अपने जीवन का नियमित हिस्सा बनाएं। योग से शक्ति बढ़ाती है, स्वास्थ्य अच्छा रहता है, समृद्धि आती है। आज श्रीनगर में इस कार्यक्रम में भाग लेने का सौभाग्य मिला।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग सत्र में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में योग किया। आईटीबीटी के जवानों ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेह के पेंगोंग त्यो ले के किनारे योग किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मथुरा में योग किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में योग किया।