अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। गृहमंत्री अहमदाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गृहमंत्री अमित शाह तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार गुजरात आ रहे हैं। गृहमंत्री अहमदाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमाें में हिस्सा लेंगे। दोपहर 3:30 बजे वस्त्रापुर में स्मार्ट स्कूल का मुआयना करेंगे और नारणपुर में स्मार्ट स्कूल का लोकार्पण करेंगे। अहमदाबाद नगर निगम की ओर से संचालित 30 प्राथमिक स्कूलों के स्मार्ट स्कूल में रूपांतरित किया गया है। इस दौरान विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।