अहमदाबाद। हत्या, लूट, रंगदारी समेत अनेक अपराधों में शामिल शातिर बदमाश मोंटू नामदार को खेड़ा की बिलोदरा जेल से अहमदाबाद सेशंस कोर्ट में खडिया हत्याकांड में पेशी पर लाया गया था। कोर्ट से वापस लौटते समय मोंटू नामदार असलाली के पास शौच जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। असलाली पुलिस ने केस दर्ज कर मोंटू नामदार की तलाश शुरू कर दी है। 24 घंटा बीतने के बाद भी आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है। अहमदाबाद देहात, शहर और खेड़ा की पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश कर रही हैंं। अहमदाबाद, खेड़ा एवं अन्य शहराें में हत्या, लूट, रंगदारी समेत अनेक अपराधों में शामिल मोंटू नामदार को खेड़ा जिले की बिलोदरा जेल में रखा गया था। उसके खिलाफ 2022 में खडिया थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई थी। बुधवार को नडियाद थाने के सब इंस्पेक्टर डीबी परमार स्टाफ के मोंटू को बिलोदरा जेल से अहमदाबाद भद्र सिटी सिविल सेशंस कोर्ट में पेशी पर लेकर आए थे। शाम को 5 बजे अदालत की कार्यवाही पूरी होने के बाद पुलिस मोंटू को लेकर वापस बिलोदरा रवाना हुई थी। शाम करीबन 6 बजे असलाली सर्किल पर पहुंचने के बाद मोंटू ने सब इंस्पेक्टर डीबी परमार से कहा कि वह डायबिटीज का मरीज है, इसलिए उसे बार-बार शौच करने जाना पड़ता है। सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रोड पर पुलिस वैन रुकवा दी। पुलिसकर्मी मोंटू को लेकर नीचे उतरे। इसी बीच मोंटू पुलिस काे चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, पर वह हाथ नहीं लगा। पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके असलाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।