सूरत। पाल में मणिभद्र रेजिडेंसी के गेट पास जानवर का कटा सिर मिलने से हड़कंप मच गया। मणिभद्र रेजिडेंसी में जैन समाज के लोग अधिक संख्या में रहते हैं। सोसाइटी के गेट के पास जानवर का सिर मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सोशल मीडिया पर जानकारी मिलते ही जैन समाज के लोग भी इकट्ठा हो गए। मणिभद्र रेजिडेंसी में जैन देरासर भी मौजूद है। अभी तक यह पहचान नहीं हो पाई है कि कटा सिर गाय का है या भैंस का। जैन मुनि भी मणिभद्र रेजिडेंसी में पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम कटे हुए सिर की जांच कर रही है। पुलिस मणिभद्र रेजिडेंसी और उसके अासपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पुलिस का मानना है कि इस प्रकार के कृत्य से अहिंसक जैन समाज को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। अडाजण थाने में अनजान व्यक्ति के खिलाफ जानवर का सिर फेंकने का केस दर्ज हुआ है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।