वाराणसी। तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद मोदी मंगलवार को वाराणसी आए। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों, पार्टी के कार्यकर्ताओं और वाराणसी की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार मैं वाराणसी आया हूं। काशी की जनता को मेरा प्रणाम। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के जीवन को सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करके मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इससे 9.26 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ से अधिक का फायदा होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के कई मंत्री भी शामिल रहे।