नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं, से किसान सम्मान निधि की 17वींे किस्त जारी करेंगे। इससे देशभर के 9.3 लाख किसानों को फायदा होगा। लाभार्थी किसानों को 2 हजार रुपए मिलेंगे और यह रकम सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी। किसान सम्मान निधि के तहत सरकार के किसानों को 3 किस्तों में 6000 रुपए देती है। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है।