अहमदाबाद। राजकोट अग्निकांड में अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए राज्य सरकार ने तीन अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है। कमेटी जांच करके रिपोर्ट शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव अश्विनीकुमार को सौंपेगी, जो चार जुलाई को हाईकोर्ट को सौंपेंगे।
हाईकोर्ट की फटकार के बाद राज्य सरकार ने कमेटी गठित की है, जिसमें तीन आईएएस अधिकारी मनीष चंद्रा, पी. स्वरूप और राजकुमार बेनीवाल को नियुक्त किया गया है। कमेटी के तीनों सदस्य राजकोट गेम जोन से जुड़े सभी से पूछताछ करके अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करेंगे। कमेटी राजकोट के पूर्व नगर निगम आयुक्त आनंद पटेल और पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव से भी पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा गेम जोन के उद्घाटन में मौजूद आईएएस और पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ होगी।
बता दें, राज्य सरकार ने गेम जोन अग्निकांड की जांच करने के लिए आईपीएस अधिकारी सुभाष त्रिवेदी की अगुवाई में पांच सदस्यों की एसआईटी बनाई है, जो जांच कर रही है। राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी एसआईटी से भी जरूरी दस्तावेजों को मांग सकती है।
राजकोट गेम जोन अग्निकांड में 28 लोगाें की मौत के बाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करने का आदेश दिया था। इस केस में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।