सूरत। उधना पुलिस ने उन पाटिया के लेबर काॅन्ट्रेक्टर को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। कॉन्ट्रेक्टर की तलाशी लेने पर 100 रुपए के 42 नकली नोट लिए। पुलिस ने 4200 नकली नोट बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उधना पुलिस ने उन पाटिया के गुल्लास नगर में ममता सिद्दीक के मकान में किराए से रहने वाले पिंटू शिव नंदन पाल को उधना में बीआरसी के पास विजया नगर सब्जी मार्केट से नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकली नोट छापने वाले सलमान अहमद को वाॅन्टेड घोषित किया है।
बता दें, कुछ दिन पहले लिंबायत में एक न्यूज चैनल/ साप्ताहिक अखबार के ऑफिस में नकली नोट छापने का नेटवर्क पकड़ा गया था।