द्वारका। समुद्र के किनारे से ड्रग्स समेत नशीले पदार्थों के मिलने का सिलसिला जारी है। 16 जून को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को ड्रग्स के 64 पैकेट मिले। इसकी बाजार कीमत करीबन 30 करोड़ रुपए है।
देवभूमि द्वारका में समुद के किनारे ड्रग्स की तस्करी होने की खुफिया सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन में जुट गई। पुलिस की जांच में समुद्र के किनारे से ड्रग्स के 64 पैकेट मिले। पुलिस द्वारा ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए ड्रोन से पेट्रोलिंग की जा रही है।
बता दें, कुछ दिन पहले रूपेर बंदरगाह और वरवाला में समुद्र के किनारे से ड्रग्स के 30 पैकेट लावारिस हालत में मिल थे। पिछले एक सप्ताह में समुद्र के किनारे 115 पैकेट ड्रग्स बरामद हो चुके हैं। इसकी बाजार कीमत 57 करोड़ बताई जाती है।