वडोदरा। वडताल स्वामी नारायण संप्रदाय के तीन साधुओं पावन स्वामी, एपी स्वामी और केपी स्वामी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज होने पर हरिभक्तों में भारी आक्रोश है। 16 जून को गडढा मंदिर में स्वामी नारायण सिद्धांत हित रक्षक समिति ने बैनर लेकर दुष्कर्मी साधुओं के खिलाफ नारेबाजी की। हरिभक्तों ने ढोंगी साधुओं को मठ से बाहर निकाल की मांग की है।
गुजरात के कोने-कोने से हरिभक्त वडताल स्वामी नारायण मंदिर में पहुंचे हुए हैं। हरिभक्तों की मांग की है कि ढोंगी साधुओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी से कानूनी कार्रवाई की जाए। पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।
पीड़िता का आरोप है कि साल 2016 में स्वामी नारायण संप्रदाय के जगत स्वामी ने उपहार देने के बहाने उसे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था। दूसरी घटना में उपलेटा के खीरसरा गांव में स्वामी नारायण गुरुकुल के धर्मस्वरूपदास स्वामी ने सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करके उसे प्रेम जाल में फंसाने के बाद शादी के बहाने दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने राजकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।