अहमदाबाद। अहमदाबाद स्कूल वर्दी एसोसिएशन ने मंगलवार से हड़ताल करने का ऐलान किया है। एसोसिएशन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीअो की कार्रवाई के विरोध में यह निर्णय लिया गया है। हड़ताल को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। अभिभावक मंडल का कहना है कि स्कूल वैन और ऑटोचालकों को छात्रों के हित में निर्णय लेना चाहिए। यातायात के नियमों का पालन करते हुए सर्विस देनी चाहिए।
रविवार को स्कूल वर्दी और आॅटोचालकों की बैठक थी, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। स्कूल वर्दी एसोसिएशन ने मंगलवार से ऑटो और वैन न चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही स्कल ऑटो और वेन की पासिंग प्रक्रिया में तेजी लाने की भी मांग की है।
बता दें, अहमदाबाद के निकाल में स्कूल वैन से तीन छात्रों के गिरने के बाद प्रशासन ने चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। आरटीओ ने स्कूल वैन को सीएनजी किट के साथ पासिंग करने से इनकार कर दिया है। इसे लेकर भी वैन और ऑटोचालक भड़के हुए हैं। उधर, वडोदरा में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमाें का उल्लंघन करने पर 40 स्कूल वैन और 30 ऑटोरिक्शा को जब्त किया है।