सूरत। परवत पाटिया में महाराणा प्रताप चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर शनिवार को सुबह एक बहुमंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। आग में दो दुकानों का पूरा सामान जल गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
शनिवार काे सुबह 7:00 बजे परवत पाटिया से महाराणा प्रताप चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित मिडास स्क्वेयर में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पूणा, डुंभाल, फायर स्टेशन की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।