राजकोट। शनिवार को कांग्रेस ने राजकोट गेम जोन अग्निकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुमाली भवन से चौक पुलिस कमिश्नर के ऑफिस तक रैली निकालकर घेराव करने का प्रयास किया। विरोध प्रदर्शन में बनासकांठा की कांग्रेस सांसद गनीबेन ठाकोर भी मौजूद रहीं। कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में सांसद गनीबेन ठाकोर के अलावा अमित चावड़ा, विमल चूडासमा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। मृतकों के परिजन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
कांग्रेस ने एसआईटी के अध्यक्ष सुभाष त्रिवेदी को हटाने की मांग की है। कांग्र्रेस का कहना है कि पुलिस गेम जोन अग्निकांड में छोटे-छोटे कर्मचारियों को गिरफ्तार करके वाहवाही लेने की कोशिश कर रही है। अग्निकांड में बड़े अधिकारियों और भाजपा नेताओं को बचाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने 25 जून को राजकोट बंद का ऐलान किया है।
बता दें, गत 25 मई को राजकोट के कालावड रोड पर सयाजी होटल के पास टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी।