Tuesday, May 6, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान के संसद में गूंजा भारत का लोकसभा चुनाव, विपक्ष ने कहा-...

पाकिस्तान के संसद में गूंजा भारत का लोकसभा चुनाव, विपक्ष ने कहा- क्या हम ऐसा चुनाव नहीं करा सकते

इस्लामाबाद। भारत में विपक्ष निर्वाचन आयोग और ईवीएम पर लगातार सवाल उठाता रहा है, पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की संसद में भारत का लोकसभा चुनाव गूंज रहा है। पाकिस्तानी संसद में विपक्षी नेता ने भातपा की चुनावी प्रक्रिया की जमकर तारीफ की है। विपक्षी नेता सैयद शिबली फराज ने पाकिस्तान के चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि- मैं अपने दुश्मन देश का उदाहरण नहीं देना चाहता, पर वहां अभी आम चुनाव हुए, 80 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया। हजारों मतदान केंद्र बनाए गए। उन लोगों ने एक आदमी तक के लिए मतदान केंद्र बना दिए। एक महीने से ज्यादा समय तक चुनाव हुआ, ईवीएम से चुनाव करवाए गए।
वहां जैसे निष्पक्ष चुनाव हुए, हम भी चाहते हैं कि वैसे ही निष्पक्ष चुनाव यहां भी हों।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता फराज ने कहा कि भारत में किसी ने भी सवाल नहीं उठाया कि चुनाव में धांधली हुई है। हमने अपने राजनीतिक सिस्टम को खोखला कर दिया है। आज हम आम चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से क्यों नहीं करवा सकते है?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments