छोटा उदेपुर। यहां के पवित्र तीर्थस्थल हाफेश्वर में युवक दोस्तों के साथ नर्मदा नदी में नहा था। इसी बीच एक मगरमच्छ आया और युवक को पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया। युवक के दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग और पुलिस की मदद से युवक के शव को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रवाना कर दिया।
छोटा उदेपुर जिले के पवित्र तीर्थस्थल हाफेश्वर में तीन राज्यों की सीमाएं आकर मिलती हैं। यह गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है। हाफेश्वर को नर्मदा नदी का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। नर्मदा नदी हाफेश्वर से होते हुए केवडिया, भरुच और समुद्र में समा जाती हैं। कल दो-तीन युवक नर्मदा नदी में नहा रहे थे, इसी बीच एक मगरमच्छ आया और युवक को पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान विनेश भील(18) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नदी के किनारे मौजूद लोगों ने युवक को बचाने की भरपूर कोशिश की, पर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना से स्थानीय लोग भयभीत हो गए हैं।