सूरत। राजकोट गेम जोन अग्निकांड के बाद नगर निगम ने फायर सेफ्टी की जांच करते हुए रिंग रोड पर 17 कपड़ा मार्केटों को सील कर दिया था। व्यापारियों के हंगामे के बाद इनमें से 14 मार्केटों की सील 10 दिन में एनओसी लेने की शर्त पर खोल दी गई है। चीफ फायर आॅफिसर बसंत पारिख ने बताया कि तीन मार्केटों की सील नहीं खोली जाएगी, क्योंकि उनके पास बीयूसी और फायर एनओसी नहीं है। 14 मार्केटों को 10 दिन के भीतर एनओसी लेना जरूरी है। एनओसी लेने में आनाकानी करने वाले मार्केटों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि कुबेरजी पार्क, हीरा-पन्ना और श्रीओम मार्केट के पास बीयूसी और फायर एनओसी नहीं है, इसलिए इनकी सील नहीं खुलेगी।