राजकोट। जेतपुर के कागवड और गांेडल के जामवाडी गांव में मिलावटी डीजल बेचने वाले तीन पेट्रोल पंप पर स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने छापेमारी की। मॉनिटरिंग सेल ने आपूर्ति विभाग को साथ लेकर पेट्राेल पंप से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 32 हजार लीटर मिलावटी डीजल जब्त किया है। मिलावटी डीजल की सप्लाई करने वालों में कमलेश गणात्रा का नाम सामने आया है। स्टेट मॉनिटरिंग सेल के छापे के बाद स्थानीय पुलिस और एलसीबी सवालों के घेरे में आ गई है।
माॅनिटरिंग सेल के डीएसपी केडी कामरिया को िमलावटी डीजल बेचने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर एवी पटेल ने कागवड चौराहे के बाद दो पेट्रोल पंप पर दबिश दी। माॅनिटरिंग सेल ने 6 मोबाइल, दो ट्रक, दो कार, 5.45 लाख रुपए नकद, स्टील की स्टाेरेज टैंक, 4 डिस्पेंसर मशीन समेत 52 लाख रुपए का सामान जब्त किया।