Wednesday, March 19, 2025
Homeअहमदाबादजगन्नाथ रथयात्रा पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, पुलिस ने अहमदाबाद शहर...

जगन्नाथ रथयात्रा पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, पुलिस ने अहमदाबाद शहर में मेगा फ्लैग मार्च किया

अहमदाबाद। शहर में भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा की तैयारी शुरू हाे गई है। आगामी 7 जुलाई, आषाढ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी। इस साल अहमदाबाद में दर्शनाथियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं, पुलिस अभी से रथयात्रा के रूट का जायजा ले रही है। रथयात्रा रूट पर सीसीटीवी और ड्रोन समेत सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। अहमदाबाद पुलिस ने 10 जून को शहर में मेगा फ्लैग मार्च किया। सोशल मीडिया (X) पर इसका वीडियो सामने आया है।

अहमदाबाद की रथयात्रा बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसमें मुख्यमंत्री पहिन्द विधि समेत अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर रथयात्रा की शुरूआत करते हैं। भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा से पहले पुलिस की ओर से कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, जिसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नर द्वारा किया गया। अहमदाबाद में साल 1878 से लगातार रथयात्रा निकाली जा रही है। रथयात्रा के दौरान एआई टेक्निकल वाले 2500 कैमरे लगाए जाएंगे, जो हर गरिविधि पर नजर रखेंगे। इसके अलावा मंदिर से सरसपुर तक रूट पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिसबल तैनात रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments