वलसाड। गुजरात में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है और अलग-अलग शहरों में बारिश हो रही है। इस साल मौसम विभाग के पूर्वानुमान से चार दिन पहले मानसून वलसाड पहुंच गया है। 11 जून को गिर सोमनाथ, भावनगर, पंचमहाल, वलसाड, दाहोद, अमरेली, छोटा उदेपुर, नवसारी, नर्मदा, सूरत, तापी और डांग जिलों में बारिश हो सकती है।
सौराष्ट्र, दक्षिण, मध्य और उत्तर गुजरात में पिछले दो दिनों से बरसात का माहौल बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश की 26 तहसीलों में बारिश होने की जानकारी है। संतरामपुरा में 40, मोरवा हडफ में 27, कलोल में 22, संजोली में 15, कडी में 12, गांधीनगर में 11 और कपराडा में 10 मिलीमीटर बारिश हुई। अमरेली जिले में बुवाई करने लायक बारिश हो चुकी है, किसान खेतों की बुवाई करने में जुट गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 12 जून को गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमार से चार दिन पहले दक्षिण गुजरात के वलसाड में पहुंचा मानसून
RELATED ARTICLES