वडोदरा। यहां के समा इलाके में रविवार को रात में टहलने निकले दंपती को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हाे गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि समा इलाके में रहने वाले विपुलभाई अपनी पत्नी शिल्पा के साथ रविवार को रात में टहल रहे थे, तभी बेकाबू स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में शिल्पाबेन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपुलभाई को गहरी चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विपुलभाई के बहनोई बिपिन प्रजापति ने स्कार्पियो कार चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने केश दर्ज करके आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।