गाजीपुर। सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। बरेसर थाना के मुस्सेपुर गांव के पास सड़क पर खड़े डंपर से बस टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि बस में 36 लोग सवार थे, अयोध्या में दर्शन करके वापस बिहार जा रहे थे। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी हैं। बस बिहार के विक्रम गंज जा रही थी और गाजीपुर में मुस्सेपुर गांव के पास डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है।