Tuesday, March 18, 2025
Homeराष्ट्रीयशपथ ग्रहण से पहले मोदी ने संभवित मंत्रियों को दिया मंत्र, कहा-...

शपथ ग्रहण से पहले मोदी ने संभवित मंत्रियों को दिया मंत्र, कहा- 100 दिन के रोडमैप को जमीन पर उतारें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने संभवित मंत्रियों के साथ बैठक की। इसकी तस्वीर सामने आई है। मोदी ने कहा कि पांच साल का रोडमैप तैयार है। इस दौरान उन्होंने 100 दिन के रोडमैप पर चर्चा की और संभवित मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इसे जमीन पर उतारें।
प्रधानमंत्री आवास पर 22 सांसदों के साथ हुई बैठक में मोदी ने कहा कि पांच साल का रोडमैप तैयार है। आप इस पर पूरे मन से काम करें। हमारी सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित भारत बनाना है। लोगों को एनडीए पर भरोसा है, इसे और मजबूत करना होगा।

प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में सर्बानंद सोनोवाल, चिराग पासवान, अन्नपूर्णा देवी, मनोहर लाल खट्‌टर, शिवराज सिंह चौहान, भगीरथ चौधरी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, एचडी कुमारस्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, अजय टमटा, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद रास, जीतन राम मांझी, धर्मेन्द्र प्रधान, गजेन्द्र सिंह शेखावत, हर्ष मल्होत्रा, एस. जयशंकर, सीआर पाटिल और कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments