अमेठी। सुल्तानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पार कर कर रहे बुलेट चालक को टक्कर मारने के बाद सामने पेड़ से टकरा गई। भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों दर्दनाक मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह दुर्गेश उपाध्याय अपनी बहन वंदना और भांजे रूद्र को बुलट पर बिठाकर शाहगढ़ से अपने घर अयोध्या नगर के भावापुर जा रहा था। वह सड़क क्रॉस कर रहा था, तभी सुल्तानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बुटेल को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से टकरा गई। हादसे में बुलेट सवार दुर्गेश उपाध्याय(28), वंदना पाठक पत्नी संतोष पाठक और भांजे रूद्र(6) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो में सवार शाहनूर(40), शबनम(35, निवासी- कुड़वार) की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया है। बोलेरो में सवार सभी एक ही परिवार और सुल्तानपुर के इस्लामगंज के रहने वाले हैं। सभी अमेठी के धराईमाफी गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।