सूरत। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही दूध के दामों में बढ़ोतरी होने लगी। अमूल के बाद सुमूल डेयरी ने भी दूध की कीमत में प्रतिलीटर 2 रूपए की बढोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें रविवार, 9 जून से लागू हो जाएंगी। बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के बीच सूरतवासियों को अब अमूल गोल्ड 500 मिलीलीटर के लिए 34, अमूल शक्ति 500 मिलीलीटर पर 31, अमूल ताला 500 मिलीलीटर पर 27 रुपए चुकाने होंेगे। 500 मिलीलीटर गाय का दूध 28, स्लिम एंड ट्रिम 24, अमूल गोल्ड एक लीटर 68, अमूल शक्ति 62 और अमूल ताजा की कीमत 54 रुपए हो जाएगी। सुमूल पंजाबी दही एक लीटर की कीमत बढ़कर 75 रुपए हो जाएगी। छाछ की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
सुमूल डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि गर्मी में पशुओं का चारा महंगा हो जाता है। इसके अलावा परिवहन का खर्च भी बढ़ गया है, इस वजह से दूध का भाव बढ़ाना जरूरी हो गया था।
