प्रतापगढ़। जिले के जेठवारा थाना के सोनपुर गांव में मौलाना की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि जमीन विवाद में मौलाना फारूक (60) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना को लेकर पूरे गांव में भारी तनाव है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग जोर रही है। इस हत्याकांड से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ जिले के कई आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस ने बताया कि पूरा मामला जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। दो समुदायों के बीच का मामला होने से स्थिति बिगड़ गई है। एसपी, एएसपी, सीओ समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। उधर, राज्यसभा सांसद इमान प्रतापगढ़ी ने मौलाना की हत्या को लेकर जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। एसपी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।