अहमदाबाद। केरल में मानसून आने के बाद अलग-अलग राज्यों में बारिश शुरू हो गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के बाद शनिवार को सुबह गुजरात में अधिकांश हिस्साें में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने कल पूर्वानुमान जताया था कि अगले पांच दिनों में दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में बारिश हो सकती है। शनिवार को सुबह छोटा उदेपुर के कंवाट और पंचमहाल के कलोल में दो घंटे में करीबन पौना इंच बारिश हुई। शनिवार को सूरत में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम में अचानक बदलाव होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की 12 तहसीलों में बारिश हुई, जिसमें सूरत की मांगरोल और डांग की सुबीर तहसील में एक-एक इंच पानी गिरा। डांग के वघई में आधा इंच और सापूतारा में भी बारिश हुई है। इसके अलावा ओलपाड, खेरगाम, कुकुरमुंडा, मांडवी, डांग-आहवा, वासंदा और डेडियापाड़ा में बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार 9 जून को दाहोद, पंचमहाल, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, तापी, सूरत, डांग, वलसाड और नवसारी में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जूनागढ़, अमरेली, भावनगर और गिर सोमनाथ में भी बारिश होने की संभावना है।