इंदौर। शुक्रवार को इंदौर में बायपास पर खंडवा से सब्जी लेकर आगरा जा रहे ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि केबिन में फंसने से ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सब्जी से लदा ट्रक खंडवा से आगरा की ओर जा रहा था, तभी बायपास ओमेक्स सिटी के पास ओवरटेक करते समय दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे सब्जी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान आशिक के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, हादसे में ट्रक का क्लीनर भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बायपास पर लंबा जाम लग गया था।