सूरत। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। सूरत में 108 इमरजेंसी सेवा के कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान 55 पौधे लगाए गए। कर्मचारियों ने पाैधरोपण करने के बाद उनके देखभाल करने की भी जिम्मेदारी ली। पौधरोपण कार्यक्रम में 108 इमरजेंसी सेवा के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ठाकर, ईएमई राेशन देसाई, अजय कदम, सोहिल मंसूरी, ज्योतिन्द्र चौधरी और एंबुलेंस चालक, ईएमटी स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।