मुंबई। मंगलवार को भारतीय वायुसेना का सुखाई लड़ाकू विमान SU-30 MKI महाराष्ट्र के नासिक में शिरसगांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए।
जानकारी के अनुसार सुखाेई विमान को विंग कमांडर बोकिल औ दूसरे कमांडर बिस्वास उड़ा रहे थे। हादसे के बाद दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान के खेत में गिरते ही आग लग गई थी, हालांकि उसे तुरंत बुझा दिया गया।