आगरा। आगरा-दिल्ली हाईवे पर सोमवार को सुबह ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत में पिता और बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के नागलोई में लक्ष्मी पार्क में रहने वाले नीलेश कुमार पाल ऑटो में पत्नी सुधा और चार बच्चों के साथ अपनी ससुराल मैनपुरी जा रहे थे। सुबह करीबन साढ़े चार बजे सिकंदरा इलाके में अरसैना के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो पलट गया। ऑटो के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान नीलेश कुमार पाल, 12 साल के बेटे हर्ष और 9 साल की बेटी गुरप्रीत की मौत हो गई, जबकि पत्नी सुधा, 14 साल की बेटी देवकी और 9 साल के बेटे सुशांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें पत्नी सुधा की हालत गंभीर है। सिकंदरा थाने के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि ऑटो में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त करके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।