सूरत। शराब पीकर आतंक फैलाने वालों काे गिरफ्तार करने के बाद उधना पुलिस ने सड़क पर घुमाया। आरोपी टीवी प्रेस लिखी हुई गाड़ी में आए थे और शराब पीकर पूरे इलाके में आतंक मचा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जिस इलाके में आतंक मचा रहे थे, उसी इलाके में सड़कों पर घुमाया।
बताया जाता है कि आरोिपयों ने दो पहले शराब पीकर उधना में आतंक मचाया था। घटना की सूचना मिलने के बाद उधना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद जिस इलाके में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे उसी इलाके में सड़क पर घुमाकर लोगों के अंदर से डर को दूर किया।