फतेहगढ़ साहिब। रविवार को सुबह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर माधोपुर चौकी के पास दो मालगाड़ियां अापस में टकरा गई। एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया और यात्री ट्रेन भी चपेट में आ गई। यात्री ट्रेन अंबाला से जम्मू तवी की ओर जा रही थी। हादसे में मालगाड़ी की बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्री चिल्लाने लगे। जानकारी के अनुसार हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट भी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोको पायलट की पहचान उत्तर प्रदेश के विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद दोनों को पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद अंबाला से लुधियाना अपलाइन ठप हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसों के कारणों की जांच की जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार रेल हादसा सुबह करीबन 3:30 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर माधोपुर चौकी के पास हुआ। रोपड़ की ओर जाने वाले कोयले से भरी दो गालगाड़ियां खड़ी थी। इसी बीच अचानक एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकरा गया। इसी वक्त मालगाड़ी का इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी जा रही पैसेंजर समर स्पेशल में फंस गया। हादसे में मालगाडी की बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गई।
हादसे के बाद यात्री ट्रेन को नुकसान हुआ है। इसमें दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को राजपुरा की ओर रवाना किया गया। हादसे से रेलवे लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।