नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता साेमनाथ भारती ने अजीब बयान देकर सबको चौंका दिया है। सोमनाथ भारती ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। उन्होंने कहा कि 4 जून को एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। मेरे शब्दों को लिख कर रख लो।
भारती के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है। इस सीट पर उनकी टक्कर भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज से है। आप और कांग्रेस गठबंधन में आम आदमी पार्टी दिल्ली की 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ा है।
इन सबके बीच भाजपा नेता तजिंदरपाल सिंह बग्गा ने भी चुटकी लेते हुए सोमनाथ भारती को सिर मुंडवाने के लिए एक कैंची ऑर्डर की है।
तजिंदरपाल सिंह बग्गा ने आॅनलाइन कैंची ऑर्डर करने का स्क्रीनशाॅट सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है- मेरे मित्र सोमनाथ भारती ने कहा है कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। मैं उनके इस कार्य में सहयोग करना चाहता हूं।