सूरत। लिंबायत जोन के चीफ सेनेेटरी इंस्पेक्टर आरपी रावल का विदाई समारोह मनाया गया। लिंबायत जोन के डिप्टी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निमेष देसाई की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. महेन्द्र पटेल, डॉ. किंजल पटेल, असि. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. समर्थ शिहोरा, असि. कीटनाशक अधिकारी स्मिता पटेल और सूरत सुधराई कामगार स्टाफ यूनियन और सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन सेनेटरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल शेख, यूनियन के महामंत्री देवेन्द्र प्रजापति और कार्यकारी सदस्य परिमल नायक ने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर आरपी रावल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान पीआर रावल ने अपने अनुभवों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन मिहिर पाठक ने किया।