राजकोट। गेम जोन अग्निकांड मामले में एसआईटी ने शनिवार को गांधीनगर पुलिस भवन में राजकोट में पहले डीसीपी के रूप में सेवा दे चुके आईपीएस अधिकारी बलराम मीणा और अग्निकांड के बाद स्थानांतरिक की गई एसीपी विधि चौधरी से पूछताछ की। इसके अलावा अन्य पांच लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। एसआईटी ने शनिवार को कुल 7 लोगों से पूछताछ की है। राजकोट में जब गेम जोन शुरू किया गया था, जब बलराम मीणा डीएसपी के रूप में सेवा दे रहे थे। वहीं, अग्निकांड के दौरान एसीपी विधि चौधरी के पास प्रशासनिक विभाग, ट्रैफिक और क्राइम की जिम्मेदारी थी। एसआईटी अब तक कुल 32 लोगों से पूछताछ करके उनके बयान दर्ज कर चुकी है। आगामी दिनों में अन्य उच्च अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।