मोडासा। अरावली जिले के मोडासा में साकरिया के पास रोडवेज और लग्जरी बस के बीच भिड़ंत में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस रॉन्ग साइट से आ रही लग्जरी बस से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक और दो यात्रियों की मौत हो गई। एंबुलेंस से घायलाें को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। अरावली के श्रद्धालु लग्जरी बस में जगन्नाथपुरी का दर्शन करके वापस आ रहे थे अौर सड़क हादसे का शिकार हो गए।