गांधीनगर। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने एसआईटी के साथ एक घंटा बैठक करने के बाद सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। बैठक में एसआईटी प्रमुख सुभाष त्रिवेदी, टेक्निकल एजुकेशन कमिश्नर बंछानिधि पाणि, एफएसएल के डायरेक्कर एचपी संघवी, चीफ फायर ऑफिसर जेएन खडिया, सड़क एवं मकान विभाग के सुप्रिन्टेंडेंट इंजीनियर एमबी देसाई मौजूद रहे। बैठक के बाद एसआईटी प्रमुख सुभाष त्रिवेदी ने पत्रकारों को अगली कार्ययोजना की जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक(सीआईडी क्राइम) सुभाष त्रिवेदी ने पत्रकारों को बताया कि राजकोट अग्निकांड मामले में सभी आईएएस, आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। कलेक्टर, मनपा कमिश्नर से भी पूछताछ होगी। 2021 से 2024 तक सेवारत सभी पुलिस कमिश्नरों से भी पूछताछ की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आज बैठक में एसआईटी की जांच रिपोर्ट की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि राजकोट अग्निकांड की 24 घंटे लगातार जांच हो रही है। राजकोट नगर निगम, फायर और पुलिस के कामों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री और गृह राज्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।