लाहौर। सोमवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक स्कूल में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद 1400 छात्राएं स्कूल के अंदर फंस गई थी। बड़ी मुश्किल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्कूल के आग लगने की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से स्कूल के अंदर मौजूद सभी छात्राओं को बाहर निकाल लिया गया है। स्कूल पहाड़ी इलाके में होने के कारण दमकल की गाड़ियों को वहां तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। अधिकारी ने बताया कि स्कूल का अधिकांश हिस्सा लकड़ी से बनाया था, आग लगने के बाद वह जलकर राख हो गया। खैबर पख्तूनख्वा के सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और स्कूल को जल्द ही दोबारा चालू किया जाएगा।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक स्कूल में लगी आग, 1400 छात्राओं की मुश्किल से बची जान
RELATED ARTICLES