राजकोट। टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस आयुक्त राजू भार्गव समेत 3 आईपीएस और म्युनिसिपल कमिश्नर आनंद पटेल का तबादला कर दिया है। ब्रजेश झा को राजकोट का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इससे पहले अग्निकांड में 7 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था।
पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कल मीडिया के सामने कहा था कि इस केस की जांच विधि चौधरी करेंगी। अब पता चला कि गेम जोन की मंजूरी के लिए पुलिस ने ही लाइसंस दिया था। पुलिस कमिश्नर ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया था।
पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव के साथ केस की जांच कर रही एसीपी विधि चौधरी काे भी हटा दिया गया है। राजू भार्गव और विधि चौधरी को अभी तक नई पोस्टिंग नहीं मिली है। विधि चौधरी की जगह महेंद्र बगरिया की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा जोन-2 में डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार देसाई का भी दबादला कर दिया गया है। उनकी जगह जगदीश बंगरवा को नियुक्त किया गया है। सुधीर कुमार को भी अभी नई पोस्टिंग नहीं मिली है।
राजकोट म्युनिसिपल कमिश्नर आनंद पटेल की जगह औडा के सीईओ डीपी देसाई को कमिश्नर बनाया गया है। आनंद पटेल को भी कोई चार्ज नहीं सौंपा गया है।