राजकोट। गेम जोन अग्निकांड को लेकर सियासत गरमाने लगी है। गुजरात के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने पत्रकार परिषद आयोजित करके सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को मेरी चुनौती है कि वे इस घटना का स्वयं निर्णय लें और पीड़ितों को अच्छा मुआवजा दें। इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। सरकार को लीपापोती बंद करनी चाहिए। इस अग्निकांड में जो भी उच्च अधिकारी शामिल हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि गरीब एक छोटी सी झोपड़ी बना ले तो नगर निगम तुरंत बुलडोजर चला देती है, जब अमीरों की बारी आती है तो सरकार और अधिकारियों का रवैया ही बदल जाता है। अमीरों द्वारा लाेगों की जान से खिलवाड़ करने के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है?
शक्तिसिंह ने वडोदरा, सूरत की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों काे बचाने के लिए छोटे अधिकारियों को इस केस में फंसाया जा रहा है। सरकार खुद को बचाने का प्रयास कर रही है।